Top
Begin typing your search above and press return to search.

अश्लील टिप्पणी करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज

महासमुंद ! कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला के खिलाफ रविवार 16 अप्रैल को चंद्राकर समाज के लोग सडक पर उतर आए। जिलाध्यक्ष के कथित आवाज में समाज विशेष के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए

अश्लील टिप्पणी करने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज
X

महासमुंद ! कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला के खिलाफ रविवार 16 अप्रैल को चंद्राकर समाज के लोग सडक पर उतर आए। जिलाध्यक्ष के कथित आवाज में समाज विशेष के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज वाला आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाद सामाजिकजनों ने स्थानीय छत्तीसग$ढ स्कूल में आपातकालीन बैठक की । करीब दोपहर 12 बजे यह बैठक शुरू हुई । बाद सभी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आडियो को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की । सामाजिकजनों ने यहीं से एसपी नेहा चंपावत को फोन लगाकर मामले की जानकारी दी और एफआईआर करने की मांग की। एसपी ने उन्हें कंट्रोल रूम में चर्चा के लिए बुलाया । यहां एएसपी राकेश भट्ट, एसडीएम एसके तिवारी, डीएसपी मोहन मोटवानी के बीच सामाजिकजनों और नेताओं की चर्चा हुई। जिस पर एएसपी ने लिखित आवेदन की मांग की, बाद जांच कर कार्रवाई करने की बात कही । जिससे सामाजिकजन उद्वेलित हो गए। एसपी के चर्चा के लिए नहीं पहुंचने को लेकर भी नाराजगी ब$ढी । बाद पैदलमार्च कर सामाजिक नेता स्वामीचौक स्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष चावला के निज कार्यालय पहुंचे ।
सामाजिकजनों ने बंद कार्यालय को बाहर से ही तो$डफो$ड का प्रयास किया। सामने लगा बोर्ड फ्लेक्स फा$ड दिया। बाद स्वामी चौक से गुजरे एनएच 353 पर स$डक पर बैठकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद एएसपी राकेश भट्ट पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को थाना चलकर एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया । जिससे प्रदर्शनकारी स$डक से हटे। बाद सामाजिक जनों ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार वतन चंद्राकर की रिपोर्ट पर अमरजीत चावला के विरूद्घ भादवि की धारा 294, 153 (क) के तहत जुर्म दर्ज किया गया । बाद मामला शांत हुआ। वहीं इस संबंध में अमरजीत चावला का कहना है कि ये ऑडियो फर्जी है और यह उनकी आवाज नहीं है। यह विरोधियों की एक राजनीतिक साजिश है । ताकि उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटाया जा सके। उनका कहना है कि वह इस संबंध में एसपी से शिकायत करेंगे आडिययो की जांच कराने का अनुरोध करेंगे और साजिशकर्ताओं की जानकारी मिलते ही मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it