Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑनलाइन रकम निकालने वाले 3 शातिर गिरफ्तार,प्रेमिका को कराई जमकर खरीदी

महासमुंद ! एटीएम से रकम निकालने के दौरान कार्ड का नंबर व पासवर्ड देखकर अॅानलाइन रकम निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 शातिर सदस्यों को क्राइम स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन रकम निकालने वाले 3 शातिर गिरफ्तार,प्रेमिका को कराई जमकर खरीदी
X

एटीएम से पैसा निकालते वक्त कार्ड नंबर व पासवर्ड देखकर निकालते थे रकम
महासमुंद ! एटीएम से रकम निकालने के दौरान कार्ड का नंबर व पासवर्ड देखकर अॅानलाइन रकम निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 शातिर सदस्यों को क्राइम स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 नग मोबाईल फोन, 3 एटीएम कार्ड व साढ़े 22 सौ रूपए नगदी बरामद किया गया है। पुलिस गिरोह के एक अन्य सदस्य की तलाश कर रही है। अब तक ठगी के ज्यादातर मामलों में फर्जी बैंक अफसर बनकर एटीएम का पासवर्ड पूछ घटना को अंजाम दिया जाता था। लेकिन, इस मामलों में आरोपी केवल कार्ड का नंबर देखकर ऑनलाइन फ्राड किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम एसएसपी श्रीमती नेहा चंपावत ने पत्रकारों को बताया कि महासमुंद निवासी विकास चांडक बीते 15 अपे्रल को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा निकाला। बाद में पता चला कि उसके खाते से 25 हजार रूपए की निकासी और हुई है। तब उसने कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य मामले में बीते 17 अपे्रल को पंजाबी पारा की नीतू शाह पिता अशोक कुमार शाह ने भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की शिकायत की। जिस पर सायबर सेल ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त किया। जिसे देखने से पता चला कि दोनों घटना में दो युवक दिखाई दे रहे थे। उनकी हरकतों से ऐसा लग रहा था कि दोनों युवक एटीएम के अंदर में प्रार्थियों के पैसा निकालने के दौरान एटीएम कार्ड व पासवर्ड को देख रहे थे। जिसके बाद सायबर सेल ने उच्च तकनीक से आरोपियों का लोकेशन पता लगाया और पुलिस व क्राइम स्क्वाड की अलग-अलग टीमें रवाना की गई। दमन दीव व मुंबई जाकर आरोपियों की खोज में जुटी थी कि टीम को पता चला कि आरोपी मुंबई से इलाहाबाद की ओर रवाना होने वाले हैं। जिस पर एक अन्य टीम को इंदौर भेजा गया जहां से स्थानीय सायबर सेल की मदद से लक्ष्मण यादव पिता सुभाष यादव 25 वर्ष साकिन अन्नूपार थाना मोहमहाबाद जिला मऊ व प्रिंस यादव पिता भोलानाथ यादव 19 वर्ष साकिन हीरापुर मचेटी थाना चंदवा जिला जौनपुर दोनों उप्र को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक अन्य आरोपी पंकज खैरवार पिता ललिता खैरवार 19 वर्ष अन्नुपार थाना मोहमहाबाद जिला मऊ उप्र को चंद्रपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन ठगी कर पैसा को किसी मोबाईल दुकान संचालक से पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर करते थे। फिर दुकान संचालक पैसे को रिचार्ज करने में उपयोग करता था। बाद में 7 प्रतिशत की दर से रकम काटकर पैसा वापस कर दिया जाता था।
कम पढ़े-लिखे लेकिन ज्यादा चालाक
आरोपी कम पढ़े-लिखे होने के बाद भी हाईटेक तरीके से रकम ट्रांसफर करते थे। वे विभिन्न एप जैसे कार्ड वैलीडेटर, कार्ड नंबर रिविलर, टेबजो का लगातार उपयोग करते थे। उन्हें कार्डों के बारे में एक तरह से महारत हासिल था। किसी भी तरह के कार्ड बताने पर उसके नंबरों के चार डिजीट बता देते थे। इसके साथ ही एटीएम में पैसा निकालने के दौरान वे रकम निकालने वाले के पीछे खड़े होकर कार्ड का नंबर व पासवर्ड याद कर लेते थे। जबकि एटीएम का नंबर 10-12 डिजीट में होता है। कार्ड की जानकारी हासिल कर ई-कामर्स साइट्स या रिचार्ज साइट्स जहां ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती, उस पर ऑनलाइन खरीदी या रिचार्ज करते थे।
प्रेमिका को कराई जमकर खरीदी
महासमुंद में वारदात के बाद आरोपी सीधे दमन द्वीप पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रेमिका को जमकर खरीदी कराई। आरोपी महंगे फोन रखने के शौकीन थे। फिलहाल आरोपियों केे बैंक एकाउंट को फ्रिज करने के लिए पत्र जारी किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it