उत्तराखंड समाज को जोड़ने के लिए आयोजित हुआ महासम्मेलन
प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहर के जीटा-1 स्थित आशिर्वाद पैलेस में आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। प्रवासी उत्तराखंडियों की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम शहर के जीटा-1 स्थित आशिर्वाद पैलेस में आयोजित किया गया।
महासम्मेलन में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी.पी. नवानी ने किया। इस मौके पर आयोजक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने सभी उपस्थित प्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इस महासम्मेलन को आयोजित करने के उद्देश्य तथा समिति द्वारा अब तक किये गए सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रिया कलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति का गठन वर्ष 2008 में कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा किया गया था। धीरे-धीरे हमारे समाज के लोग संस्था से जुड़ने लगे और अब तक करीब एक हजार से ज्यादा परिवार इस संस्था से जुड़ चुके हैं।
परन्तु अभी भी यह संख्या यहाँ रह रहे उत्तराखंडियों की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था से जुड़े ज्यादातर लोग अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, सेक्टर 36 तथा ओमिक्रोन आदि सेक्टरों में रहने वाले प्रवासी हैं। जबकि ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों के मुकाबले उत्तराखंड समाज के लोग सोसाइटियों में ज्यादा रहते हैं। जो अब तक हमारी इस संस्था और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों से अनभिज्ञ हैं।
हमारा उद्देश्य है कि अपने समाज के उन लोगों को भी एकजुट एकमुठ कर एक प्लेटफार्म पर लाया जाये। इस मौके पर समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
जिसमे बाल कलाकारों ने उत्तराखंडी लोकगीतों पर शानदार लोकनृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि बीपी नवानी ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा अपने समाज को एकजुट करने के लिए किये जा रही इस पहल की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।


