Top
Begin typing your search above and press return to search.

वारिस पठान का संघ पर वार फिर सवाल, क्या प्यार करने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत है?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘लव जिहाद’ संबंधी बयान पर सियासत तेज हो गई है

वारिस पठान का संघ पर वार फिर सवाल, क्या प्यार करने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत है?
X

मुंबई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘लव जिहाद’ संबंधी बयान पर सियासत तेज हो गई है। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने इस बयान को भ्रामक करार देते हुए भाजपा और संघ परिवार पर समाज को बांटने और संविधान की अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

वारिस पठान ने भाजपा और संघ परिवार पर झूठे नैरेटिव गढ़ने और समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आईएएनएस से बातचीत में एआईएमआईएम नेता ने कहा कि सबसे पहले यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि ‘लव जिहाद’ की परिभाषा क्या है और इसके कितने मामले देश में दर्ज हुए हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ‘लव जिहाद’ वास्तव में कोई संगठित साजिश है तो भाजपा और संघ के नेता यह बताएं कि किस राज्य में इसके कितने मामले सामने आए हैं और उसका आधिकारिक डाटा कहां है। वारिस पठान ने कहा कि देश में अंतर-जातीय और अंतर-सामुदायिक शादियां होती रही हैं और यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या भाजपा नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने गैर-मुस्लिम या दूसरी जातियों में शादियां नहीं की हैं।

एआईएमआईएम नेता ने कहा कि यदि लड़का और लड़की दोनों 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, तो भारतीय कानून उन्हें अपनी पसंद के किसी भी व्यक्ति से शादी करने का पूरा अधिकार देता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्यार करने या जीवनसाथी चुनने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत है और कौन यह तय करेगा कि कोई किससे प्यार करे और किससे नहीं।

वारिस पठान ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ परिवार ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘वोट जिहाद’ और यहां तक कि ‘स्काई जिहाद’ जैसे शब्द गढ़कर पूरे देश में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे नैरेटिव के जरिए समाज में डर और नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि उन्होंने संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री पद संभाला, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि वे संविधान को नजरअंदाज कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि मेयर कौन बनेगा या कैसे बनेगा। पठान ने दोहराया कि वह संविधान का सम्मान करते हैं और उसी के अनुसार देश चलना चाहिए।

भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि पार्टी ने अपने कुछ नफरत फैलाने वाले नेताओं को खुली छूट दे रखी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा महाराष्ट्र में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना, हिंदू-मुस्लिम मुद्दों का राजनीतिकरण करना, समाज में फूट डालना और लोगों का ध्यान वास्तविक विकास के मुद्दों से भटकाना है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि विकास, पर्यावरण और किसानों की आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार ने क्या ठोस काम किया है। वारिस पठान ने आरोप लगाया कि इन सवालों के जवाब भाजपा के पास नहीं हैं और राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।

भाजपा की सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता अजीत पवार का जिक्र करते हुए वारिस पठान ने कहा कि अजीत पवार ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि 70 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, फिर भी वह भाजपा के साथ सत्ता में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़ते ही करोड़ों के घोटाले करने वाले नेता पाक-साफ हो जाते हैं। पठान ने कहा कि जिन अजीत पवार पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोटाले के आरोप लगाए थे, आज वही सत्ता की मलाई खा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it