Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीएमसी चुनाव में महायुति को बहुमत, बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के सभी 227 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 89 सीटों पर जीत दर्ज की है

बीएमसी चुनाव में महायुति को बहुमत, बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
X

25 साल बाद टूटा शिवसेना का वर्चस्व मुंबई में बीजेपी का दबदबा

  • ठाकरे बंधुओं को झटका AIMIM ने MNS से ज्यादा सीटें जीतीं
  • बीजेपी-शिंदे गुट के पास 118 सीटें मेयर पद पर गठबंधन का दावा मजबूत
  • 74 हजार करोड़ बजट वाली बीएमसी में नई सत्ता समीकरण की तैयारी

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के सभी 227 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस बार बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 89 सीटों पर जीत दर्ज की है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 29 सीटों पर कब्जा जमाया है। महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की एनसीपी को 3 सीटें, जबकि शरद पवार गुट को महज 1 सीट मिली है। कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत हासिल की है। समाजवादी पार्टी ने 2 सीटें जीतीं।

बीएमसी में मेयर पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 114 सीटों का है। बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना मिलाकर गठबंधन के पास 118 सीटें हैं, यानी बहुमत से चार सीट ज्यादा।

ठाकरे बंधुओं को झटका

बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 65 सीटों पर जीत मिली, जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को केवल 6 सीटें हासिल हुईं। दिलचस्प बात यह रही कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने मुंबई में राज ठाकरे से ज्यादा, कुल 8 सीटों पर जीत दर्ज की।

सीटों का पूरा गणित

  • बीजेपी – 89
  • कांग्रेस – 24
  • एनसीपी (अजित पवार) – 3
  • एनसीपी (शरद पवार) – 1
  • शिवसेना (शिंदे गुट) – 29
  • शिवसेना (यूबीटी) – 65
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) – 6
  • AIMIM – 8
  • समाजवादी पार्टी – 2

शिवसेना का वर्चस्व टूटा

करीब 25 सालों तक बीएमसी पर अविभाजित शिवसेना का दबदबा रहा। लेकिन इस बार बीजेपी ने शिवसेना के लगभग तीन दशक पुराने वर्चस्व को तोड़ दिया है। शिंदे गुट के प्रदर्शन के साथ बीजेपी अब बीएमसी में सत्ता संभालने की तैयारी में है।

शाम को दक्षिण मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की 29 नगर निकायों में से 25 में सत्ता में आने वाला है।

मतदान और बजट

बीएमसी सहित सभी महानगरपालिकाओं में मतदान 15 जनवरी को हुआ था। 227 सदस्यीय बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निकाय है, जिसका 2025-26 का बजट 74,427 करोड़ रुपये है। इस चुनाव में 54.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it