Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई हवाई अड्डे पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 287 आईफोन समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 10 लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है

मुंबई हवाई अड्डे पर तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 287 आईफोन समेत 10 आरोपी गिरफ्तार
X

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 10 लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में महंगे फोन और ब्रांडेड सौंदर्य प्रसाधन बरामद किए गए हैं।

डीआरआई ने बताया कि आरोपियों के पास से 287 महंगे आईफोन (आईफोन 17 प्रो मैक्स और आईफोन 17 प्रो मॉडल), 2,532 'गोरी' ब्रांड और 407 'चांदनी' ब्रांड की स्किन क्रीम (पाकिस्तान में निर्मित), 15 रिफर्बिश्ड लैपटॉप, 13.5 किलोग्राम केसर और एक रोलेक्स घड़ी जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत 5.2 करोड़ रुपए है।

विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई ने दुबई से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी ली गई थी, और खरीद-बेच के लिए ले जाई जा रही ये चीजें सामने आईं।

गिरफ्तार किए गए 10 व्यक्तियों में से कुछ आरोपियों की पहचान अरमान कुरैशी, गुलफाम अहमद, अमान बुखारी, मुस्तफा चौहान, अब्दुल चौहान और इमरान हुसैन के रूप में हुई।

डीआरआई ने उनके सामान की तलाशी ली और उनसे 3.38 करोड़ रुपए मूल्य के 287 आईफोन और 9.26 लाख रुपए मूल्य की 2,532 पाकिस्तानी मूल की सौंदर्य प्रसाधन क्रीम बरामद कीं।

आरोपी बरामद माल पर वैध कब्जे को दर्शाने वाला कोई भी कानूनी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

इससे पहले बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने पिछले हफ्ते शहर भर में कई हाई-इंटेंसिटी रेड्स की। इसका मकसद ड्रग्स के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ना और ड्रग्स की तस्करी और इस्तेमाल दोनों पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति लागू करना है। इन ऑपरेशनों में छोटे और बड़े हर स्तर के सप्लाई चेन को निशाना बनाया गया।

पिछले सात दिनों में इस संयुक्त अभियान के तहत 21 नए मामले दर्ज किए गए और 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन रेड्स में कुल जब्ती का मूल्य 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मुख्य रूप से मेफेड्रोन (एमडी), गांजा और चरस जब्त किए गए। यह कार्रवाई सिर्फ ड्रग्स के भौतिक कब्जे तक सीमित नहीं है। इस बार फोकस नार्को-फाइनेंस यानी ड्रग्स से होने वाली कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग पर भी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it