Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिवसेना (यूबीटी) ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को बनाया एक राजनीतिक तमाशा

शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को एक राजनीतिक तमाशा बनाया है। पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा का हिंदुत्व और देशभक्ति सिर्फ पाखंड है

शिवसेना (यूबीटी) ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर को बनाया एक राजनीतिक तमाशा
X

'लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर शिवसेना-यूबीटी ने सरकार को घेरा

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) ने आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन महादेव' पर सवाल उठाए हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी ने दावा किया कि सरकार ने विपक्ष के सवालों की बौछार से बचने के लिए सुलेमान जैसे मामले को गढ़ा है। बता दें कि सुलेमान लश्कर का आतंकी है, जिसे 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सेना ने सोमवार को ढेर किया। यह आतंकी पहलगाम हमले में शामिल था।

शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि भाजपा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को एक राजनीतिक तमाशा बनाया है। पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा का हिंदुत्व और देशभक्ति सिर्फ पाखंड है।

'ऑपरेशन महादेव' की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए शिवसेना-यूबीटी ने कहा, "संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल ही रही थी कि कश्मीर में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर आई। कहा गया कि उनमें से एक सुलेमान पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। क्या अब कोई इस पर विश्वास करेगा?"

संपादकीय में आरोप लगाया गया, "लोगों का सरकार से विश्वास उठ गया है। ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सरकार सुलेमान जैसे मामले गढ़ने का हथकंडा अपना रही है। लोकसभा में सरकार बेनकाब हो गई है।"

शिवसेना-यूबीटी ने संपादकीय में बहस के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान का हवाला दिया और पूछा, "क्या सरकार पहलगाम में मारे गए 26 लोगों के घर जाकर उन्हें बता सकती है कि हमने बदला ले लिया है? अब आप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देख सकते हैं?"

सामना के संपादकीय में आगे कहा गया, "प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानियों को चेतावनी दी थी कि 'पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे', लेकिन जय शाह की कृपा से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जरूर होने वाला है। इस पर अमित शाह का क्या कहना है?"

संपादकीय में कहा गया, "विपक्ष के सदस्यों जैसे गौरव गोगोई, अरविंद सावंत, सुप्रिया सुले और ओवैसी ने सरकार की सुरक्षा में चूक और ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम पर गंभीर सवाल उठाए, लेकिन पीएम मोदी लोकसभा में विपक्ष के सवालों का सामना करने के बजाय अपने कक्ष में बैठे रहे।"

शिवसेना-यूबीटी ने पूछा, "प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि राजनाथ सिंह और जयशंकर ने बेहतरीन भाषण दिए। तो क्या भाजपा और उनके मंत्रिमंडल के लोगों के पास विपक्षी नेताओं की तारीफ करने के लिए स्याही खत्म हो गई है? जो लोग यह कहकर कि 'हम पीओके के लिए जान दे देंगे,' बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे, वे पीओके के भारत में विलय का अवसर आने पर युद्ध के मैदान से भाग गए और क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तानियों के साथ खेलने लगे। यह देशद्रोह है और ऐसे लोगों का कोर्ट मार्शल होना चाहिए।"

सामना के संपादकीय में आगे लिखा गया है, "ये लोग (भाजपा) युद्ध में भी भावनात्मक राजनीति और हिंदुत्व ले आए। भारत में पहले 'ऑपरेशन विजय' और 'ऑपरेशन पराक्रम' जैसे सफल अभियान चलाए गए थे, लेकिन ‘ऑपरेशन महादेव’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे भावनात्मक खेल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में शुरू हुए। इससे सेना के पराक्रम का महत्व कम हुआ है।"

'भारत-पाकिस्तान युद्ध में पांच जेट गिराए गए', डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर शिवसेना-यूबीटी ने कहा, "राजनाथ सिंह संसद में इस पर बोल नहीं पाए। उन्होंने गोलमोल जवाब दिए।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it