संजय राउत ने भारत-पाक मैच को लेकर जताई नाराज़गी , बताया-भाजपा की देशभक्ति का दिवालियापन
शिव सेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भारत-पाक क्रिकेट मैच को आयोजित करने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए इसे उनकी देशभक्ति का दिवालियापन बताया है

संजय राउत ने भारत-पाक मैच को बताया भाजपा की देशभक्ति का दिवालियापन
मुम्बई। शिव सेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भारत-पाक क्रिकेट मैच को आयोजित करने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए इसे उनकी देशभक्ति का दिवालियापन बताया है।
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था- "रक्त और पानी एक साथ नहीं प्रवाहित हो सकते।" संजय राउत ने सवाल किया, "यदि रक्त और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो फिर इस क्रिकेट मैच को आयोजित करने की अनुमति कैसे दे सकते हैं?"
उन्होंने कहा कि शिवसेना (ठाकरे गुट) मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। संजय राउत ने पिछले आतंकी हमलों का हवाला दिया, जिसके नुकसान को देखते हुए पीएम मोदी ने इस तरह के आयोजनों की निंदा करते हुए बड़े पैमाने पर राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन किया था। हालांकि राउत ने कहा कि मोदी अब चुप हैं क्योंकि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। उन्होंने मोदी और शाह पर 'राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नाम पर पाखंड' रचने का आरोप लगाया।
संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया कि मैच बीसीसीआई प्रमुख जे शाह के दबाव में खेला जा रहा है, जिनका इसमें व्यक्तिगत आर्थिक हित है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच को खेलने का विरोध किया है। लेकिन जे शाह ने उन पर दबाव बनाया। उन्होंने सख्त अंदाज में कहा, "अगर खिलाड़ी मैच का बहिष्कार करते हैं, तो क्या मोदी उन्हें फांसी पर लटकाएंगे या शाह उनके खिलाफ ईडी का प्रयोग करेंगे?"
राउत ने मोदी के वैश्विक प्रभाव पर भी सवाल करते हुए कहा, "आप डोनाल्ड ट्रम्प के आदेशों पर भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोक सकते हैं। यहां तक कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने में भी मदद कर सकते हैं। लेकिन क्या आप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को नहीं रोक सकते?"


