Top
Begin typing your search above and press return to search.

संजय निरुपम का पलटवार हिजाब वाली महिला भारत की पीएम नहीं बन सकती

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती है

संजय निरुपम का पलटवार हिजाब वाली महिला भारत की पीएम नहीं बन सकती
X

ओवैसी के बयान पर हमला पाकिस्तान या बांग्लादेश में बन सकती हैं पीएम

  • सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में मोदी की मौजूदगी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक
  • ममता बनर्जी पर आरोप संवैधानिक व्यवस्था में दखल गंभीर अपराध बताया
  • पवार परिवार में सुलह पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में मिलकर लड़ेंगे चुनाव

मुंबई। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती है, लेकिन पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश की पीएम जरूर बन सकती है।

असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में कहा कि उनका सपना है कि भविष्य में एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने।

मुंबई में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि हिजाब पहनने वाली महिला जरूर प्रधानमंत्री बन सकती है, लेकिन भारत की नहीं। वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या किसी खाड़ी देश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। अगर ओवैसी का हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनाने का बड़ा सपना है तो उस समय के रजाकारों की तरह उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान चले जाना चाहिए और वहां हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सोमनाथ भारत के आत्म-सम्मान का प्रतीक है। यह भारत की संस्कृति और परंपराओं को दिखाता है। सभी को याद रखना चाहिए कि सोमनाथ मंदिर वही मंदिर है जिस पर लगभग हजार साल पहले अफगानिस्तान के शासक महमूद गजनवी ने हमला किया था। इस पर उसने कई बार हमला किया था।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में जब ईडी ने आई-पैक ऑफिस पर छापा मारा तो जिस तरह से सीएम ममता बनर्जी ने सरकारी काम में दखल दिया, वह भारत के संवैधानिक सिस्टम का उल्लंघन है। यह एक गैर-कानूनी काम और अपराध है। जिस तरह से ममता बनर्जी केंद्र सरकार की एजेंसियों को काम करने से रोक रही हैं और पूरी जांच में रुकावटें पैदा कर रही हैं, वह निश्चित रूप से एक बहुत गंभीर मामला है। जनता सबकुछ देख रही है और सही वक्त का इंतजार कर रही है।

संजय निरुपम ने अजीत पवार और शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा कि अजित पवार ने कहा था कि परिवार का अंदरूनी झगड़ा अब खत्म हो गया है। पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ दोनों नगर निगमों में शरद पवार की पार्टी और अजित पवार की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए निश्चित रूप से परिवार के अंदर के मतभेद भी खत्म हो रहे हैं। यह एक अच्छी बात है। भविष्य में यह क्या राजनीतिक स्वरूप लेगा, मुझे नहीं पता। यह अजित पवार और शरद पवार को तय करना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it