Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क की बड़ी कार्रवाई : करोड़ों का मारिजुआना और सोना जब्त

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले तीन दिनों में ड्रग्स और सोने की तस्करी पर जोरदार प्रहार किया है

तीन दिन में 20 करोड़ का मारिजुआना, 1.78 करोड़ का सोना बरामद

  • सीएसएमआईए पर तस्करी पर प्रहार, 8 गिरफ्तार
  • मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स और सोने की तस्करी का पर्दाफाश
  • सीमा शुल्क विभाग की सतर्कता से 20.65 करोड़ की तस्करी नाकाम

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सीमा शुल्क विभाग ने पिछले तीन दिनों में ड्रग्स और सोने की तस्करी पर जोरदार प्रहार किया है। खुफिया सूचना और सतर्कता के दम पर कुल 19.645 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) और 1.55 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 20.65 करोड़ रुपए है। इस क्रम में 6 यात्री और 2 रिसीवर भी गिरफ्तार किए गए

बैंकॉक से आने वाली थाई एयरवेज की उड़ान टीजी-351 सबसे ज्यादा निशाने पर रही। 10 नवंबर को दो अलग-अलग यात्रियों के ट्रॉली बैग से 10.090 किग्रा और 5.745 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिनकी कीमत क्रमशः 10.09 करोड़ और 5.745 करोड़ रुपए रही। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसी दिन एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2338 के शौचालय से 3.921 किग्रा मारिजुआना मिला, जिसकी कीमत 3.921 करोड़ रुपए आंकी गई। 12 नवंबर को फिर टीजी-351 से आए एक यात्री के बैग के नकली तल में 889 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई, जिसकी कीमत 88.9 लाख रही। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह चार मामलों में 19.645 किग्रा मारिजुआना जब्त हुई। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई।

बुधवार को मुंबई-दुबई जाने वाली फ्लाईदुबई की उड़ान एसजी-13 से दो यात्रियों को रोका गया। व्यक्तिगत तलाशी में उनके मोजों में मोम में लिपटे चार पैकेट 24 कैरेट सोने का चूर्ण मिला, जिनका वजन 1550 ग्राम (कीमत 1 करोड़ 78 लाख 26 हजार रुपए) था। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। हवाई अड्डे के बाहर सोना लेने के लिए इंतजार कर रहे दो रिसीवर भी पकड़े गए, इस तरह कुल चार गिरफ्तारियां हुईं।

मंगलवार को मुंबई से दुबई जाने वाले एक यात्री के हैंडबैग बैग से 15,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 13.16 लाख रुपए) बरामद हुए, जो बिना घोषणा के ले जाया जा रहा था।

सीमा शुल्क आयुक्त ने बताया कि बैंकॉक से हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की तस्करी बढ़ी है। हमारी टीमें 24×7 अलर्ट हैं। एयरलाइंस क्रू की सूचना और खुफिया तंत्र ने बड़ी सफलता दिलाई। विभाग ने कहा कि सोने की तस्करी में नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन तकनीक और सतर्कता से हर कोशिश नाकाम की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it