Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 5.8 करोड़ के ड्रग्स बरामद

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर 4 और 5 अक्टूबर को सीमा शुल्क अधिकारियों ने बड़ी सफलता हासिल की

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 5.8 करोड़ के ड्रग्स बरामद
X

हाइड्रोपोनिक वीड के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, वन्यजीव तस्करी भी उजागर

  • सीएसएमआईए पर तस्करी का पर्दाफाश, ड्रग्स, जानवर और ड्रोन जब्त
  • मुंबई कस्टम्स की संयुक्त कार्रवाई, एनडीपीएस और वन्यजीव अधिनियम के तहत गिरफ्तारी
  • बैंकॉक से आए यात्रियों के बैग में छिपे ड्रग्स और विदेशी जीव, कस्टम्स ने किया खुलासा

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर 4 और 5 अक्टूबर को सीमा शुल्क अधिकारियों ने बड़ी सफलता हासिल की। सीमा शुल्क क्षेत्र 3 के अधिकारियों ने मुखबिर की जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5.827 करोड़ रुपए के संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली सूचना के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से उड़ान संख्या वीजेड 760 से आए तीन अलग-अलग यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली। इन तीनों के चेक इन ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद हुआ।

पहले मामले में यात्री से 1.964 किलोग्राम वीड बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.964 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। दूसरे और तीसरे मामले में, दो अलग-अलग यात्रियों से 1.93 किलोग्राम नशीली सामग्री बरामद की गई, जिसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपए है। वहीं, 1.933 किलोग्राम की बरामद नशीली सामग्री की कीमत 1.933 करोड़ रुपए आंकी गई।

मादक पदार्थ तीनों यात्रियों द्वारा बड़ी चतुराई से ट्रॉली बैग के अंदर छिपाए गए थे। तीनों यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अन्य बड़ी कार्रवाई में वन्यजीवों की तस्करी का पर्दाफाश किया। बैंकॉक से उड़ान संख्या 6ई 1060 से आए एक यात्री को रोकने पर उसके ट्रॉली बैग से कई विदेशी जीवित जानवर बरामद हुए। इनमें 19 इगुआना, 10 ऑरेंज दाढ़ी वाले ड्रेगन, 1 क्विंस मॉनिटर छिपकली, और गिलहरी शामिल थीं। वहीं, एक रैकून मृत पाया गया। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया।

वहीं, एक अन्य मामले में कोलंबो से उड़ान संख्या यूएल 141 से आ रहे एक यात्री के सामान की जांच के आधार पर, अधिकारियों ने 32.19 लाख रुपए मूल्य के उच्च-तकनीकी ड्रोन जब्त किए। यह खेप भी ट्रॉली बैग में छिपाई गई थी।

सीएसएमआईए सीमा शुल्क क्षेत्र 3 के अधिकारियों की इस संयुक्त कार्रवाई ने अवैध मादक पदार्थों और वन्यजीवों की तस्करी के प्रयासों को विफल कर दिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it