Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘अजित पवार की मौत पर राजनीति न करें’—शरद पवार का सख्त संदेश

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

‘अजित पवार की मौत पर राजनीति न करें’—शरद पवार का सख्त संदेश
X

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर शरद पवार का पलटवार

  • ‘यह सिर्फ हादसा है, साजिश नहीं’—एनसीपी प्रमुख का बयान
  • बारामती विमान क्रैश: शरद पवार ने कहा—दुख की घड़ी में न घसीटें राजनीति
  • अजित पवार के निधन पर शरद पवार भावुक, बोले—महाराष्ट्र को अपूरणीय क्षति

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, जिसमें कोई राजनीति नहीं है।

शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "यह जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। एक कर्तव्यवान और मेहनती व्यक्ति के जाने से महाराष्ट्र को नुकसान हुआ है। यह जो नुकसान हुआ है, वह भरने वाला नहीं है। आज सभी चीजें अपने हाथ में नहीं हैं। मैं आज विनायक राव से मिला, उनसे चर्चा हुई। कुछ दुष्ट शक्तियां, इसके पीछे कुछ राजनीति तो नहीं है, इस प्रकार की भूमिका जानबूझकर समाज में फैला रही हैं। इसमें राजनीति नहीं है, यह केवल एक दुर्घटना है। इसकी पीड़ा महाराष्ट्र को और हम सभी को बहुत है। कृपया करके इसमें राजनीति न लाएं, यही मेरी विनती है।"

शरद पवार ने आगे कहा कि इस हादसे के पीछे कोई साजिश या राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। कुछ लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से साजिश की अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन यह महज एक दुर्घटना है। उन्होंने सभी से अपील की कि दुख की इस घड़ी में राजनीति न घसीटें।

शरद पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अजित पवार की अचानक मौत महाराष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। राज्य ने आज एक काबिल और निर्णायक नेता खो दिया है। जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन सब कुछ हमारे हाथ में नहीं होता। मैं आज मीडिया के सामने आने का प्लान नहीं बना रहा था, लेकिन मुझे पता चला कि कुछ मीडिया आउटलेट्स ने कोलकाता से यह स्टैंड लिया है कि इस हादसे के पीछे कुछ राजनीति है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। यह पूरी तरह से एक हादसा है। इस मौत का दुख पूरे महाराष्ट्र को, हम सबको हो रहा है। कृपया इसमें राजनीति न लाएं। मुझे बस इतना ही कहना है।"

शरद पवार का यह बयान बुधवार को बारामती में हुए विमान हादसे के बाद आया, जिसमें अजित पवार सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दूसरे प्रयास में क्रैश हो गया। घना कोहरा और कम विजिबिलिटी (करीब 800 मीटर) मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। विमान रनवे से फिसलकर खेत में गिरा और आग का गोला बन गया।

मृतकों में अजित पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदीप जाधव, पिंकी माली, पायलट सुमित कपूर और को-पायलट शांभवी पाठक शामिल थे।

अजित पवार (66) महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख चेहरे थे। वे कई बार उपमुख्यमंत्री रहे और सहकारी क्षेत्र, सिंचाई और ग्रामीण विकास में योगदान दिया। बारामती उनकी पारंपरिक सीट थी, जहां वे स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार के लिए जा रहे थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it