महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सौंपा इस्तीफा
आज सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा दे दिया है

नई दिल्ली। आज सोमवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021
आज इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया। ये कयास लगाए ही जा रहे थे कि सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अनिल देशमुख से इस्तीफा मांग सकते है , इसी बीच अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की पुष्टि की है।
अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया था। बाम्बे उच्च न्यायालय ने इसी मामले में अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच और 15 दिन के अंदर प्रारंभिक रिपोर्ट जमा करने का आदेश आज दिया था।
भारतीय जनता पार्टी उसी दिन से श्री देशमुख का इस्तीफा मांग रही है जिस दिन परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया था।
इस घटना के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गयी थी और अंतत: बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अनिल देशमुख ने अपना इस्तीफा दे दिया।


