कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान
देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ रहा है। जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है। अब महाराष्ट्र सरकार ने इस बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब नागपुर में एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लग गया है। इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी।
राज्य में इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो रहे हैं। देश में अभी मिल रहे कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज गुरुवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।


