Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री करेंगे रामलला के दर्शन, हिन्दू महासभा करेगी विरोध! 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री करेंगे रामलला के दर्शन, हिन्दू महासभा करेगी विरोध! 
X

लखनऊ । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। राज्य में उनकी सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर जहां एक ओर वह यहां आकर रामलला दरबार में माथा टेकेंगे, वहीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने उद्धव के इस दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्रा ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा, "पहले शिवसेना हिन्दू रक्षक थी, लेकिन सत्ता के लालच में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) और कांग्रेस के साथी बन बैठी। यह वही कांग्रेस है, जिसने राम मंदिर निर्माण को लेकर तमाम प्रकार की अड़चने पैदा करने का प्रयास किया। इसलिए हम (मुख्यमंत्री उद्धव) ठाकरे को पंचशील होटल से बाहर नहीं निकलने देंगे। यदि वह बाहर आते हैं, तो हमारे 250 कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे फिलहाल मेरे आवास पर नजरबंद कर दिया गया है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ वहां जाकर विरोध करेंगे।"

शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत, मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में पहले से हैं। विरोध के बाबत पूछे जाने पर राउत ने कहा, "मैं बीते पांच दिनों से अयोध्या में हूं। कहीं कोई विरोध नजर नहीं आ रहा है। कोई विरोध करना चाहता है, तो वह उसकी भूमिका है। लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है।"

संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लखनऊ से होते हुए अयोध्या आएंगे। वे दोपहर बाद करीब दो बजे यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे वह पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि रामलला के दरबार में माथा टेकने के बाद उद्धव ना तो सरयू आरती करेंगे और ना ही किसी प्रकार की जनसभा में शामिल होंगे। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचने की अपील की थी।

उन्होंने कहा, "सबका आह्वान है कि भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से बचा जाए। उद्धव जी से बात हुई है, सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन मिली है, उसका अनुपालन होगा। सरयू आरती स्थगित कर दी गई है। शिवसेना के करीब दो हजार कार्यकर्ता व सांसद, विधायक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे राममंदिर निर्माण के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।"

उधर एडीएम सिटी वैभव ने कहा, "विरोध वाली अभी कोई बात सामने नहीं आई, यहां पर कोई दिख नहीं रहा है। किसी को भी कानून व्यवस्था खराब करने नहीं दिया जाएगा। "


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it