महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज इस्तीफा दिया

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए हैं
Media interaction of Hon CM Shri @Dev_Fadnavis https://t.co/v06qFtnRJm
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) November 26, 2019
महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने PC में इस्तीफे का ऐलान कर दिया है ।
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करा कर बहुमत सिद्ध कराया जाए। शीर्ष अदालत के आदेश दिए जाने के बाद यह बात सामने आई है।
इससे पहले सोमवार को संख्या बल दिखाने के लिए शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से अपने 162 विधायकों की सार्वजनिक परेड आयोजित की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व उसके सहयोगी अजित पवार गुट के 170 विधायकों का संख्या बल होने के दावे को गलत साबित करने के लिए पार्टियों द्वारा ऐसा किया गया।
राजभवन में बीते शनिवार सुबह आठ बजे देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद व अजित पवार ने राजभवन में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।


