Top
Begin typing your search above and press return to search.

लखीमपुर हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र बंद, किसान संगठनों ने भी किया समर्थन

महाराष्‍ट्र सरकार के तीनों गठबंधन दलों कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना में मारे गए किसानों के समर्थन में सोमवार को राज्‍यव्‍यापी बंद का आह्वान किया है

लखीमपुर हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र बंद, किसान संगठनों ने भी किया समर्थन
X

मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार के तीनों गठबंधन दलों कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना में मारे गए किसानों के समर्थन में सोमवार को राज्‍यव्‍यापी बंद का आह्वान किया है। तीनों पार्टियां संयुक्‍त रूप से प्रदर्शन कर घटना का विरोध करेंगी। इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी। इनमें से 4 किसान थे। मामले में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है।

महाराष्ट्र बंद के दौरान मुंबई पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने लिए सोमवार को सड़कों पर अपने कर्मियों की तैनाती बढ़ाएगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की तीन कंपनियां, होमगार्ड के 500 जवान और स्थानीय सशस्त्र इकाइयों के 400 जवानों को पहले से ही नवरात्रि के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जनशक्ति के रूप में तैनात किया गया है।

लेकिन बंद को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम जनशक्ति का उपयोग करेगी। सोमवार को सड़कों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it