महाराष्ट्र : मराठवाड़ा में कोरोना के 261 नए मामले दर्ज, एक की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 261 नए मामले सामने आए हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 261 नए मामले सामने आए हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है।
इसी दौरान राज्य में कुल 4,359 नए संक्रमण की पुष्टि होने से कुल संक्रमितों की संख्या 78,39,447 हो गयी।
राज्य में इसी अवधि में महामारी से 32 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों का आंकड़ा 1,43,387 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 12,986 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 76,39,854 हो गयी। वर्तमान समय में यहां स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।
स्वास्थय विभाग ने बताया कि अभी यहां 52,238 मामले सक्रिय है, जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा केंद्रों में इलाज जारी है।
वहीं इस दौरान 237 ओमिक्रोन वैरिएंट की भी पुष्टि हुई है, जिसके बाद ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 3,768 हो गयी। जिसमें से 3,334 मरीज ठीक हो चुके हैं।


