Begin typing your search above and press return to search.
काम नहीं, अखिलेश का झूठ बोलता है : स्मृति ईरानी
महराजगंज (उप्र) ! केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) को कानून व्यवस्था पर घेरा और कहा कि सपा सरकार का काम तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झूठ बोलता

महराजगंज (उप्र) ! केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) को कानून व्यवस्था पर घेरा और कहा कि सपा सरकार का काम तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झूठ बोलता है।
छोटे पर्दे की 'तुलसी वीरानी' ने कहा कि पांच वर्ष के सपा शासन में प्रदेश में गुंडई अपने चरम पर रही, महिलाएं असुरक्षित रहीं। वहीं पुलिस की गुंडई बोली।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जब हमने प्रदेश सरकार से गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन मांगी तो मुख्यमंत्री जमीन के लिए बढ़चढ़ कर बोल रहे थे।"
जिस कांग्रेस की सरकार ने गोरखपुर के एम्स को मंजूर नहीं किया, सपा ने उसी से गठबंधन कर लिया। सपा सरकार में जनता को स्वास्थ्य, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से मरहूम रहना पड़ा है।
Next Story


