Begin typing your search above and press return to search.
महा विकास अघाड़ी सरकार दमनकारी नहीं है: सुले
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि महाराष्ट्र में वर्तमान ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार दमनकारी नहीं है।

ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की वरिष्ठ नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि महाराष्ट्र में वर्तमान ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार दमनकारी नहीं है।
सुश्री सुले कल रात यहां एक आयोजन में कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने पत्रिका ‘शिदोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की,जिसमें कांग्रेस ने वी डी सावरकर पर कुछ लेख प्रकाशित किए, जो आपत्तिजनक थे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने शिवसेना को यह कहते हुए फटकार भी लगाई कि सत्ता के लिए कब तक यह चलेगा। सांसद सुले ने कहा कि अगर कोई पूर्व मुख्यमंत्री कुछ भी कहता है तो यह उसका अधिकार है।
उन्होंने कहा कि श्री फडनवीस की मांग और बयान को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने बस इतना कहा कि राज्य सरकार दमनकारी कार्य नहीं कर रही है।
Next Story


