सीईओ के आश्वासन के बाद महापंचायत समाप्त
भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने बुधवार को प्राधिकरण के बाहर महापंचायत की
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने बुधवार को प्राधिकरण के बाहर महापंचायत की। महापंचायत की अध्यक्षता चेतराम चौहान वे संचालन मटरु नागर ने किया। पंचायत में हुए निर्णय के बाद दोपहर एक बजे प्राधिकरण पर तालाबंदी का फैसला लिया गया।
यह ऐलान करते ही प्राधिकरण ओएसडी ने किसानों को समझाते हुए सीईओ से वार्ता के लिए कहा। जिसको पंचायत ने स्वीकार करते हुए एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए भेजा। वर्ता सफल रही। सीईओ ने किसानों को आश्वस्त किया।
वार्ता में आश्वासन दिया गया कि जब तक आबादी नियमावली 2011 लागू नहीं हो जाती तब तक किसी भी मूल किसान की आबादी को नहीं तोड़ा जाएगा। साथ ही ग्राम वार आबादी नियमित करने का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा। सभी गांव में खेल का मैदान का निर्माण कराया जाएगा।
ठेली पटारीं वेंडर योजना में किसानों को 50 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा। दो माह में सभी को 10 प्रतिशत के प्लॉट व चौसठ प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा।


