इराक-ईरान सीमा पर भूकंप के झटके, 361 घायल
इराक और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

तेहरान । इराक और ईरान के सीमावर्ती क्षेत्र में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कम से कम 361 अन्य घायल हो गये।
इराक के भूकंप चेतावनी केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी। भूकंप के कारण इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 43 अन्य घायल हो गए।
सीएनएन ने अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि भूकंप का केंद्र ईरान के कर्मंशाह प्रांत ईलाम शहर से 114 किलोमीटर उत्तर पश्चिमी इलाके 65 किलोमीटर जमीन की गहराई में था।
अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके थमने के बाद प्रभावित इलाकों में छह राहत और बचाव टीमें भेजी गयीं। सेना तथा इसके अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड भी बचाव के काम में हाथ बंटा रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक भूकंप से कर्मंशाह के कुछ रोडवेज समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद किये जाने के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।भूकंप के झटके इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किये गये।
ईरान प्रमुख भूकंप प्रभावित इलाकों में शामिल है जहां प्रति दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं। वर्ष 2003 में, 6.6 तीव्रता के भूकंप ने दक्षिणी ईरान में ऐतिहासिक शहर बाम को तहस-नहस कर दिया था जिसमें 26,000 लोग मारे गए थे।इससे पहले ईरान के पश्चिमी कर्मनशाह प्रांत के गिलान घर्ब, सारपोल जहाब और कसर-ए-शिरीन में इस भूकंप के कारण 361 लोग घायल हो गए।
भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 37 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र ईरान के सीमावर्ती इलाके कासिर शिरीन में स्थित था।
बगदाद में लोगों ने भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए। भूकंप के झटके पूर्वी दियाला प्रांत समेत कई इराकी प्रांतों में भी महसूस किए गए।
गौरतलब है कि 12 नवंबर 2017 को इराके में उत्तरी सुलाइमनीयाह प्रांत के दर्बनंदी-खान क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों घायल हुए थे।


