'मेजेंटा लाइन' का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, केजरीवाल को न्योता नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नई 'मेजेंटा लाइन' का आज उदघाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नई 'मेजेंटा लाइन' का आज उदघाटन करेंगे।
उत्तर प्रदेश में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। हालांकि इस बीच इससे राजनीति भी तेज हो गई है।
केेंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उद्घाटन समारोह का न्योता नहींदिया। जिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दिल्ली मुख्यमंत्री के ऑफिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमारी सरकार की प्राथमिकता आम जनता के लिए सुरक्षित और तर्कपूर्ण सफर सुनिश्चित करना है। इसका जवाब शहरी विकास मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री को आमंत्रण क्यों नहीं भेजा है। सोमवार को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इस लाइन पर मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के लिए मजेंटा लाइन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बोटैनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर खंड पर शुरू में कुल 10 ट्रेनों को सेवा में लगाया जाएगा तथा दो ट्रेनों को आपता सेवा के लिए अलग से रखा जाएगा। ट्रेनों का परिचालन पांच मिनट एवं 15 सेकेंड के अंतराल पर होगा। इस खंड के सभी नौ स्टेशनों बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालकाजी मंदिर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर होंगे।
कालकाजी मंदिर स्टेशन भूमिगत तथा अन्य दूसरे स्टेशन जमीन के ऊपर बनाए गए हैं। मोदी के आने से ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में फेरबदल की गई है। इस कार्यक्रम को लेकर 25 दिसम्बर की सुबह से रात 11 बजे तक रूट डायवर्ट रहेंगे। बॉटनिकल गार्डन से अट्टा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का सामान्य यातायात बंद रहेगा। यह इसलिए भी होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर वाली मजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे।


