भाजपा सांसद का वीडियो वायरल, वोट चोरी का संदर्भ देकर पटवारी ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रीवा में कथित तौर पर वोट चोरी की बात कर रहे हैं

भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रीवा में कथित तौर पर वोट चोरी की बात कर रहे हैं।
वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल किया है।
वीडियो को पोस्ट करते हुए पटवारी ने कहा, ''ये रीवा से भाजपा सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा! कह रहे हैं, वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे! इसकी जांच उन्होंने खुद की थी!''
वीडियो में मिश्रा एक सार्वजनिक मंच से स्थानीय भाषा में रीवा में वोटों के संदर्भ में बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो कब और कहां का है, ये पता नहीं चल पाया है।
'सच छुपाए नहीं छुपता', भाजपा को अब सच स्वीकार लेना चाहिए कि वह वोटचोर है-कांग्रेस
इसी वीडियाे को प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट करते हुए कहा गया है, ''सच छुपाए नहीं छुपता! भाजपा के रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा कह रहे हैं वोटर लिस्ट में धांधली होती है! उन्होंने स्वयं रीवा में यह धांधली पकड़ी है! एक कमरे में 1000 वोट पर निकले 1100 वोट, जिसकी जांच उन्होंने स्वयं की थी! भाजपा को अब सच स्वीकार लेना चाहिए कि वह वोटचोर है!''


