सिवनी में ट्रेनी विमान हादसा, पायलट समेत दो घायल
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान हाई-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराने से बाल-बाल बचा और कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा गांव के पास क्रैश हो गया

हाई वोल्टेज लाइन से टकराया विमान, 90 गांवों में अंधेरा
- सिवनी में विमान दुर्घटना: बिजली लाइन टूटी, दो घायल
- ट्रेनिंग फ्लाइट हादसा, पायलट और सहयोगी सुरक्षित लेकिन घायल
- सिवनी हादसा: विमान गिरा, बड़ा विस्फोट टला, दो घायल
भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार शाम उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान हाई-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराने से बाल-बाल बचा और कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा गांव के पास क्रैश हो गया।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। गांव वाले मौके पर पहुंचे और ट्रेनर (पायलट) और ट्रेनी दोनों को सुरक्षित बचा लिया।
क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कुरई पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आईओ) सीएस टेकाम ने कहा, "ट्रेनर और ट्रेनी दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एक के सिर में और दूसरे के चेहरे पर चोटें आई हैं।"
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि एयरक्राफ्ट दो सीटों वाला ट्रेनी प्लेन था। ऑफिसर ने ट्रेनर और ट्रेनी की पहचान अजीत एंथनी और अशोक छावा के तौर पर की।
उन्होंने कहा कि हम जांच के बारे में ऊपर के अधिकारियों से निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। प्लेन का एक पहिया 33 केवी हाई-टेंशन लाइन में फंस गया था, जिससे प्लेन जमीन पर उतरने से पहले टावर से अलग हो गया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रेनिंग कंपनी 2023 से इस इलाके में काम कर रही है।
चश्मदीदों और शुरुआती जांच के मुताबिक, प्लेन अचानक टेक्निकल खराबी की वजह से नीचे गिरने लगा। शायद इसकी पावर चली गई थी और इसका एक पहिया कुछ देर के लिए हाई-वोल्टेज लाइन में फंस गया था।
भारी लोड की वजह से तार टूट गया, जिससे तेज आवाज, चिंगारी और घबराहट हुई। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि खुशकिस्मती से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब एयरक्राफ्ट तारों से टकराया तो चिंगारी निकली और कुछ ही पलों में गांव वालों को एहसास हुआ कि प्लेन में बैठे लोग मुश्किल में हैं। इसके बाद वे मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
गांव वालों ने यह भी आरोप लगाया कि यह पहली ऐसी घटना नहीं थी, उनका दावा है कि ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट पहले भी दो बार रनवे पर चलते समय पलट चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्लेन कुछ और सेकंड के लिए तारों में फंसा रहता, तो नतीजे बहुत बुरे हो सकते थे।


