Top
Begin typing your search above and press return to search.

मध्य प्रदेश में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर की कॉन्फ्रेंस में आगामी मार्च 2026 तक राज्य में नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति बनाने का निर्देश दिया है

मध्य प्रदेश में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य : मोहन यादव
X

नक्सलियों को सरेंडर या सफाया- सीएम यादव ने दिए सख्त निर्देश

  • बालाघाट से नक्सलवाद की विदाई, अब पूरे प्रदेश में अभियान तेज
  • अवैध घुसपैठ और नशे के खिलाफ सख्ती, सीएम ने कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश
  • कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर फोकस, सीएम यादव ने पेश की रणनीति

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर की कॉन्फ्रेंस में आगामी मार्च 2026 तक राज्य में नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपसी समन्वय पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में खुद का प्रभावी सूचना तंत्र विकसित करें, ताकि किसी भी घटना या दुर्घटना की सूचना तत्काल प्राप्त हो और समय पर नियंत्रण किया जा सके। कलेक्टर एवं एसपी दोनों में उच्च कोटि का तालमेल होना चाहिए। दोनों संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर जिले की कानून व्यवस्था की निगरानी रखें।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से ऐसी संवेदनशील बस्तियां जहां सड़कें संकरी हैं और फोर्स मूवमेंट में समस्या आती है, सभी कलेक्टर्स ऐसे स्पॉट्स, जगहों को चिन्हित कर वहां का जोनल प्लान स्थानीय नगरीय निकायों के सहयोग से अगले तीन माह में तैयार कर लें, ताकि आवागमन सुगम हो और आवश्यकता पड़ने पर फोर्स मूवमेंट में समस्या न आए।

मुख्यमंत्री यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मध्य प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करने के दृष्टिगत छह माहों में बालाघाट, मण्डला और डिण्डोरी जिलों के कलेक्टर्स और एसपी लक्ष्य केंद्रित कर यह काम पूरा करें। नक्सली घटनाओं को समाप्त करने के लिए हर संभव कार्यवाही करें। नक्सली या तो सरेंडर करें अन्यथा उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियों में बेहद कमी आने के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बालाघाट को अति नक्सलवाद प्रभावित जिले की श्रेणी से डाउनग्रेड कर सामान्य श्रेणी में कर दिया है। बताया गया कि कलेक्टर बालाघाट द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में विशेष प्रयास करके 200 से अधिक युवाओं को एलएनटी जैसी कंपनी में रोजगार दिलाया गया है। इससे वे दिशाभ्रमित होने से बच गए और समाज की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। इस साल ही हमने आठ मुठभेड़ में दस नक्सली मार गिराए हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को बाहर करने के लिए पुलिस एवं अन्य एजेंसियां संयुक्त रूप से कार्य करें, इस काम में और सख्ती लाएं। अब तक 19 बांग्लादेशियों को चिन्हित कर वापस भेजा गया है। अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रखें।

उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स के अवैध कारोबार एवं नशे पर अंकुश लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय करते हुए हर स्तर पर नशे को प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में कोरेक्स कफ सिरप के अतिशय उपयोग को भी नियंत्रित किया जाए। ड्रग एवं अन्य नशे के पदार्थ के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए इंडस्ट्रियल बेल्ट में कलेक्टर-एसपी तालमेल करके बारीक निगाहें रखें। इनका लगातार निरीक्षण होता रहे। कोरेक्स को कैसे कंट्रोल किया जाए, इसके लिए उच्च स्तर पर विचार कर समाधान निकालें। शेड्यूल एच ड्रग्स ओवर द काउंटर न बिकें और सभी दवाइयों का हिसाब भी फार्मासिस्ट अनिवार्य रूप से रखें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it