जन्मदिन पर पीएम मोदी की सौगात: धार में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला
पधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्यप्रदेश के धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे

अपने जन्मदिन पर मोदी आज मध्यप्रदेश में, पहले पीएम मित्रा पार्क की रखेंगे आधारशिला
- मोहन यादव बोले: पीएम मित्रा पार्क से व्यापार, रोजगार और समृद्धि को मिलेगा बढ़ावा
- स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ आज से
धार। पधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्यप्रदेश के धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे।
श्री मोदी सुबह लगभग साढ़े 11 बजे धार जिले के भैंसोला पहुंचेंगे और पीएम मित्रा पार्क समेत अन्य सौगातें मध्यप्रदेश को देंगे। इसके अतिरिक्त इसी दौरान 'स्वस्थ नारी, सशक्त भारत अभियान' और स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की भी आज ही से शुरुआत होगी।
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस प्रवास के संबंध में कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी हमारे बीच पधार रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रत्येक क्षण देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए समर्पित है। आज मध्यप्रदेश को विकास की अनेक सौगातें मिलेंगी। इसी क्रम में देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' का भूमिपूजन होगा, जो प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि पीएम मित्रा पार्क के रूप में प्रधानमंत्री की ओर से मध्यप्रदेश को बड़ा उपहार विकास, व्यापार और रोजगार के तौर पर मिल रहा है।


