अब ट्रेनों का पहला चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह नई व्यवस्था 11 जनवरी 2026 से लागू की जा रही है

11 जनवरी से लागू होगी नई आरक्षण व्यवस्था
- यात्रियों को पहले ही मिलेगी टिकट स्थिति की जानकारी
- रतलाम मंडल में रेलवे बोर्ड का बड़ा बदलाव
- दूसरे चार्ट की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी
उज्जैन। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह नई व्यवस्था 11 जनवरी 2026 से लागू की जा रही है।
रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यात्रियों की सुविधा और आरक्षित टिकट संबंधी जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। नए निर्देशों के तहत अब ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुबह 05:01 बजे से शाम 18:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात्रि 20:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। वहीं, शाम 18:01 बजे से अगले दिन सुबह 05:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि द्वितीय आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह पूर्ववत नियमों के अनुसार ही जारी रहेगा। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को आरक्षण स्थिति की जानकारी पहले ही मिल सकेगी, जिससे उन्हें अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने में सुविधा होगी।


