Top
Begin typing your search above and press return to search.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुंडाल और रतलाम को दी 247 करोड़ की सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कुंडाल और रतलाम में कुल 247 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुंडाल और रतलाम को दी 247 करोड़ की सौगात
X

रतलाम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कुंडाल और रतलाम में कुल 247 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इस बात की जानकारी आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए दी। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री उज्जैन से सड़क मार्ग से रतलाम सर्किट हाउस पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने महापौर निवास पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे कुंडाल गांव पहुंचे, जहां कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव के दर्शन किए। सभा स्थल पर दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन किया गया।

मुख्यमंत्री का आदिवासी पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ, और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने उन्हें तीर-कमान भेंट किए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रतलाम की सेव और कचौरी पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है, तो लोग उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा और मदद करने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पांच साल में 2.5 लाख पद भरने का वादा किया, जिसमें प्रत्येक वर्ष पुलिस विभाग में 7,500 पद भरे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जो छात्र डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी फीस सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाई दूज से 'लाडली बहना योजना' के तहत हर बहन को 1,500 रुपए प्रति माह मिलेंगे, और अगले 5 सालों में यह राशि बढ़ाकर 3,000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कुंडाल में 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड की सौगात दी। उन्होंने बिलपांक में विरूपाक्ष महादेव मंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा कि कोटेश्वर और विरूपाक्ष मंदिर के लिए योजना बनाई जाएगी और सरकार कार्य करेगी।

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन अब जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया है।"

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और सेना जैसी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सालाना 12 हजार रुपए देने का काम किया है।

उन्होंने बताया कि अब किसानों को बिजली बिल से राहत मिलेगी, हर किसान को सोलर पंप दिया जाएगा ताकि वह खुद बिजली बना सके। मुख्यमंत्री ने सिंचाई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2002 तक 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती थी, अब यह बढ़कर 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। 2028 तक यह लक्ष्य 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का है।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि बदनावर के पास बन रहे पीएम मित्र पार्क से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी। गांव-गांव तक फिर से सरकारी बस सेवा शुरू की जाएगी और शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे के लिए स्कूल, आईटीआई, छात्रावास, तहसील कार्यालय, तालाब एवं उपकेंद्र बनाए जाएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it