Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस ने कफ सिरप मौत मामले में भोपाल में किया जोरदार प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलों के पोस्टर और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की

कांग्रेस ने कफ सिरप मौत मामले में भोपाल में किया जोरदार प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की
X

जहरीली कफ सिरप मामला: कांग्रेस ने भोपाल में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलों के पोस्टर और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने 12 बच्चों के खिलौनों को बीजेपी के गमछे से फांसी पर लटकाकर प्रतीकात्मक रूप से सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक विफलता को उजागर किया।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े हादसे के बाद भी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। त्रिपाठी ने कहा कि दोषियों को बचाया जा रहा है और सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं और बच्चों की मौत इसकी पुष्टि है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई प्रदेश के सभी जिलों में शासकीय अस्पतालों के बाहर जनआंदोलन करेगी।

युवा कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और कहा कि “मासूमों की मौत का हिसाब देना होगा। मंत्री का इस्तीफा नहीं तो बर्खास्ती होनी चाहिए।”

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे, युवा कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मिश्रा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण कुलकर्णी, प्रदेश महासचिव रवि परमार, सैयद अल्तमस, जिला उपाध्यक्ष अमित हाटिया, धनजी गिरी, राज विश्वकर्मा, देव अवस्थी, अनिमेष गोल्डी, अभय रामभक्त, लक्की चौबे, आर्यन मंडलोई, योगेश सोनी, नितिन तोमर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it