एआईएमआईएम का मुलताई में प्रदर्शन, महिला अपमान और कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश के इस्तीफे की मांग की, सौंपा ज्ञापन
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी ने सोमवार को मुलताई में प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। एआईएमआईएम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) राजीव कहार को सौंपा

एआईएमआईएम का प्रदर्शन, महिला अपमान और कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग
बैतूल। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी ने सोमवार को मुलताई में प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। एआईएमआईएम के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) राजीव कहार को सौंपा।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिला अपमान और बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एआईएमआईएम नेताओं का कहना है कि एक सार्वजनिक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा डॉ. नुसरत परवीन का बिना अनुमति हिजाब हटाया गया, जो महिला सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है। पार्टी के अनुसार इस घटना से संबंधित महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पड़ा।
ज्ञापन में बिहार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं। इसमें नवादा जिले में कपड़ा व्यवसायी अतर हुसैन की भीड़ द्वारा की गई हत्या का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिक स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एआईएमआईएम ने आरोप लगाया कि बिहार में हालात धीरे-धीरे जंगलराज जैसे बनते जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन में बांग्लादेश में एक हिंदू नागरिक को सार्वजनिक रूप से बांधकर जिंदा जलाए जाने की घटना पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। एआईएमआईएम नेताओं ने इसे पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के समक्ष कड़ा राजनयिक विरोध दर्ज कराने की मांग की।
इस अवसर पर एआईएमआईएम पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ, हाफिज जावेद चौहान, जुबेर भाई चौहान, मोहम्मद शाहिद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


