मध्यप्रदेश: रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस का विरोध
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज महिला कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में सड़क पर गैस सिलेंडर में ताला जड़कर, चूल्हे पर रोटी बनाकर विरोध दर्ज कराया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज महिला कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में सड़क पर गैस सिलेंडर में ताला जड़कर, चूल्हे पर रोटी बनाकर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव मनिषा शिरोडकर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां केंद्र सरकार ने अपने प्रचार - प्रसार के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को गैस कनेक्शन तो बांट दिए हैं, लेकिन अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर लोगों के दो वक्त के भोजन पर संकट खड़ा कर दिया है।
शिरोडकर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा की उज्जवला योजना के तहत कैलेंडर वितरित कर प्रचारित किया गया था कि इससे गरीब माता बहनों को चूल्हे के धुएं से निजात मिलेगी, लेकिन आज महंगे गैस सिलेंडर गरीब माता बहनों की पहुंच से दूर चले गए हैं।
कांग्रेस ने गैस सिलेंडर की बड़ी हुई कीमत को तुरंत कम करने की मांग करते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो जनता के हित में पूरे देश में कांग्रेस सड़कों पर उतर कर जंगी प्रदर्शन करेगी।


