मध्यप्रदेश :आग बुझाने जा रही दमकल से कुचला टोलकर्मी
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज तड़के एक कारखाने में लगी भीषण आग को बुझाने जा रही एक दमकल से कुचल कर एक टोलकर्मी की मौत हो गई

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज तड़के एक कारखाने में लगी भीषण आग को बुझाने जा रही एक दमकल से कुचल कर एक टोलकर्मी की मौत हो गई।
टोलकर्मी की मौत से गुस्साए उसके परिजन ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिसके बाद नगर निगम के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों को संभाला।
नूराबाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के गांव जड़ेरूआ में तेल निकालने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकलों को भी आग बुझाने में करीब छह घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया।
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान आग बुझाने जा रही मुरैना नगरनिगम की एक दमकल की चपेट में छोन्दा ग्राम स्थित टोलप्लाजा का एक कर्मचारी रवि गुर्जर आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन ने शव को टोलप्लाजा के समीप रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजन की मांग थी कि टोलकर्मचारी की मौत निगम के चालक की लापरवाही से हुई है और नगर निगम मृतक के एक परिजन को नौकरी दे। आला अधिकारियों ने वहां पहुंचकर परिजन को नौकरी का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुला। परिवार में सुख- शांति रहेगी।


