मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में आज शाम कांग्रेस के एक नेता और उनके साथी को गोली मार दी गयी, जिससे कांग्रेस नेता की मौत हो गयी

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में आज शाम कांग्रेस के एक नेता और उनके साथी को गोली मार दी गयी, जिससे कांग्रेस नेता की मौत हो गयी और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कामथ वार्ड निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द राय और उनके साथी कमलेश पाठक बिछिया गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से सड़क का निर्माण करा रहे थे।
इसी दौरान जमीनी विवाद हो गया और सुरेन्द्र राय और उनके साथी कमलेश को गोली मार दी गयी। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को जबलपुर ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र राय को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में गोली मारने वालों में किसी विक्रम सिंह का नाम सामने आ रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गयी है।


