मध्यप्रदेश :तेज रफ्तार बस के पलटने से 20 यात्री घायल
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज सुबह इंदौर-भोपाल हाईवे पर सिवनी से इंदौर जा रहे यात्री बस के अनियंत्रित होकर एक रेलिंग से टकराकर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज सुबह इंदौर-भोपाल हाईवे पर सिवनी से इंदौर जा रहे यात्री बस के अनियंत्रित होकर एक रेलिंग से टकराकर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित अमलाह जोड़ के पास तेज रफ्तार बस एक रेलिंग से टकराकर दो पलटी खा गई। बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए भोपाल रैफर किया गया है। सभी यात्री छिंदवाड़ा, सिवनी, भोपाल के बताए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े सहित तहसीलदार सुधीर कुमार सिंह, एसडीएम राजकुमार खत्री जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। कलेक्टर ने घायलों से उपचार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।


