मध्यप्रदेश : युवक को मिला प्रधानमंत्री से जुड़ा साजिश भरा कॉल
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक को एक अज्ञात शख्स द्वारा फोन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश में शामिल होने की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक को एक अज्ञात शख्स द्वारा फोन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले की साजिश में शामिल होने की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
किसी दूसरे देश से आए इस फोन कॉल के बाद सतना पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करते हुए जांच शुरु कर दी है। सतना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि 20 मई को रामनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक कुशल सोनी के माेबाइल नम्बर 9685169150 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आठ डिजिट वाले 78651213 नंबर से फोन किया।
फोन करने वाले ने कुशल सोनी से प्रधानमंत्री श्री मोदी की 25 मई को मुंबई के कल्याण में होने वाली रैली का संदर्भ देते हुए उसे वहां प्रधानमंत्री पर हमला करने की साजिश में शामिल होने को कहा। घबराए युवक ने फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि नंबर किसी दूसरे देश का है। उसे ट्रेस कराने के लिए पुलिस की संबंधित शाखा को सूचित कर दिया गया है। साथ ही अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉल के पूरी तरह 'फेक' होने की संभावना है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात कॉलर खुद को दुबई में रहने वाला बता रहा था।


