Top
Begin typing your search above and press return to search.

भण्डारण हब बनेगा मध्यप्रदेश : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को भण्डारण का हब बनाया जाएगा

भण्डारण हब बनेगा मध्यप्रदेश : कमलनाथ
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को भण्डारण का हब बनाया जाएगा। चूंकि मध्यप्रदेश देश के केन्द्र में स्थित है, इसलिए निकट भविष्य में लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा। इससे भण्डारण हब बनने में सहयोग मिलेगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार ‘वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम’ दावोस की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन विश्व के नामी उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी, स्वागत क्षेत्र, पर्यटन के नए क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा की। निवेशकों ने श्री कमलनाथ के नेतृत्व और दूरदृष्टि में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही इकॉनोमिक फोर्स के रूप में नजर आएगा।

हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज डिवीजन के अध्यक्ष एवं सीईओ एंटोनियो नेरी, प्रॉक्टर एण्ड गैंबल के एशिया पैसिफिक, मध्य पूर्व अफ्रीका के अध्यक्ष मगेश्वरन सुरंजन, विप्रो के सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर अबीदाली नीमचवाला, इमरटिस् एयरलाइंस चेयरमेन और सीईओ अहमद बिन सईद अली मख्तूम, वीपीएस हेल्थ केयर ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर वयलिल, 2000 वॉट स्मार्ट सिटी के संस्थापक एंड्रेस बिलकर्ट ने मुख्यमंत्री से वन-टू-वन चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज डिवीजन के अध्यक्ष और सीईओ एंटोनियो नेरी से डाटा सेंटर स्थापित करके, हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क स्थापित करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की। मध्यप्रदेश में कम्प्यूटर हार्डवेयर निर्माण और आईटी पार्क में होने वाले आईटी ऑपरेशन के संबंध में बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए सर्वाधिक अनुकूल वातावरण है क्योंकि शांति होने के साथ-साथ यहाँ प्रतिभाशाली युवा आईटी प्रोफेशनल बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। विप्रो लिमिटेड के सीईओ अबीदाली नीमचवाला ने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी सेवा इकाईयों और पार्क स्थापित करने की नई संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने श्री कमलनाथ के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बनी हैं।

इंटर कॉन्टिनेटल होट्ल्स ग्रुप (आईएचजी) के अध्यक्ष पेट्रिक सिस्सकाऊ और सीईओ केतवार प्रदेश में स्वागत उद्योग की संभावनाएं रेखांकित करते हुए निवेश की इच्छा जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश की प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विश्वस्तरीय रिजार्ट स्थापित करने वन्यजीव पर्यटन और हेरिटेज होटल्स के निर्माण में निवेश करने के संबंध में चर्चा की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it