मध्यप्रदेश : जमीन विवाद में एक युवक की मौत दो तीन घायल
मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम आगासिर्स में जमीन विवाद को लेकर आज सुबह सागर से गए आरोपियों ने खेत में काम रहे यादव परिवार पर घातक हथियारों से हमला बोल दिया,

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम आगासिर्स में जमीन विवाद को लेकर आज सुबह सागर से गए आरोपियों ने खेत में काम रहे यादव परिवार पर घातक हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो महिलाओं सहित तीन घायल हो गए।
पुलिस मूताबित ग्राम आगासिर्स में राधेश्याम यादव के परिवार का जमीन को लेकर दुबे परिवार से विवाद काफी समय से चल रहा है।
इसी विवाद को लेकर सागर से गए आरोपी दुबे और उनके साथियों ने गांव पहुंचे और खेत में काम कर रहे राधेश्याम यादव उसकी पत्नी कमलरानी पुत्र कृष्णकुमार यादव और कृष्णकुमार की पत्नी रामरानी यादव पर घातक हथियारों से हमला कर दिया।
हमले में कृष्णकुमार को सीने और पेट में चोटें आईं। चारों घायलों को एंबुलेस के द्वारा मेडीकल कॉलेज रैफर किया गया, जहाँ चिकित्सकों ने कृष्णकुमार को मृत घोषित कर दिया।
उसका पिता राधेश्याम और पत्नी रामरानी को गंभीर चोटें आईं है, साथ ही माँ कमलरानी को भी सिर में चोंटे आईं है, जिन्हें उपचार के लिए मेडीकल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


