मध्यप्रदेश: कंपनी का डाटा चुराने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने अपनी ही कंपनी का डाटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर अपना टारगेट पूरा करने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने अपनी ही कंपनी का डाटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर अपना टारगेट पूरा करने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार कंपनी के मुंबई स्थित मुख्यालय के प्रबंधक ने इस आशय की शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के दो कर्मचारी नवनीत दुबे और योगेन्द्र सिंह निवासी भोपाल ने कंपनी का डाटा चुराकर उसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
इन दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के ग्राहकों का डाटा चुराकर फोन लगाते थे और सेल्स तथा टारगेट पूरा करते थे। कंपनी के एक ग्राहक ने ट्यूटर पर इस मामले की शिकायत भी की थी।
शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच की और इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए दोनों आरोपी इससे पहले आईडीबीआई कंपनी में भी नौकरी कर चुके हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


