मध्यप्रदेश : पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को कारावास
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत ने एक पुलिस आरक्षक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को दोषी ठहराये जाने पर 10-10 वर्ष की सजा सुनाई

बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत ने एक पुलिस आरक्षक पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को दोषी ठहराये जाने पर 10-10 वर्ष की सजा सुनाई हैं।
अभियोजन के अनुसार कोतवाली और बैतूल बाजार में पदस्थ चार पुलिस आरक्षक चोरी की बाइक के प्रकरण की जांच के सिलसिले में आरोपियों की तलाश के लिए 29 अप्रैल 2015 को देसावाड़ी गांव गए थे। तभी पुलिस ने वहां मौजूद राजेश, जयराम तथा इरफान को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया।
इस बीच इरफान ने कट्टा से आरक्षक बलीराम के ऊपर फायर कर दिया। इससे उसके पेट में चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने स्थानीय कतिया निवासी राजेश तथा निमिया निवासी जयराम यादव को पकड़ लिया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा साठवणे ने आरोपी राजेश और जयराम के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर कल यह सजा सुनाई है। इस मामले में आरोपी इरफान अभी तक फरार है।


