मध्यप्रदेश : लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव पुलिस ने शराब पीने और जुआ खेलने के लिए 15 दिन में लगातार तीन लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव पुलिस ने शराब पीने और जुआ खेलने के लिए 15 दिन में लगातार तीन लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया। इस मामले के तीन आरोपी फरार चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मुकेश जादौन और गुटाली जादौन को कल सायना गांव से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए दोनों बदमाशों ने मेहगांव क्षेत्र में 30 मई और 4 जून को हुई लूट की वारदात करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया 30 मई को इन बदमाशों ने बाइक सवारों को लूटा था। वहीं, 4 जून को होटल में खाना खाने जा रहे लोगों से गढ़ी बाबा के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
13 जून की रात बरासों के सायना गांव में भी एक लूट हुई थी। बदमाश कट्टा लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले गए थे।
लगातार हो रही लूट को देखते हुए मेहगांव, बरासों, बरोही और क्राइम टीम को सक्रिय किया गया।
पुलिस ने सबसे पहले सायना से ट्रैक्टर लूट करने वाले रंजीत राठौर निवासी रैंका को गिरफ्तार किया।
रंजीत ने पूछताछ में तीनों लूट की वारदात कबूल करने के साथ ही अपने साथियों के नाम बताया था।


