Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश :अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में हुए अलग-अलग हादसोें में तीन लोगों की मौत हो गई।

जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में हुए अलग-अलग हादसोें में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां के गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए कल मोटरसाइकल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकल सवार रिठौरी खमरिया निवासी बावन राव पेलने (59) की मौत हो गई।
इसी प्रकार दो ट्रेन हादसो में पनागर थाना क्षेत्र के पठानऊ-देवरी के बीच रेलवे लाइन पर देवरी निवासी राजू सेन (45) और संजीवनी नगर थाना
क्षेत्र के परसवाडा के पास 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने तीन मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Next Story


