मध्यप्रदेश : विभिन्न हादसों में तीन की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम सोनाघाटी के पास अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में गोंडीढाना निवासी सुगरती धुर्वे (22), लक्ष्मी धुर्वे (18) और बाइक चला रहा युवक घायल हो गए।
घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने सुगरती बाई को मृत घोषित कर दिया।
वहीं चिंचोली थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदूरजना में गुरुवार को सर्पदंश से एक वृद्ध की मौत हो गई।
चिचोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंगू मर्सकोले (60) को घर में काम करते समय जहरीले सांप ने डंस लिया।
परिजनों ने वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
वहीं मुलताई कॉलेज रोड पर गुरुवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में एक वृद्ध की मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हो गए।
घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा वृद्ध रेलवेकर्मी पंजाबराव लोखंडे (65) को मृत घोषित कर दिया गया।


