मध्यप्रदेश :स्कूल गया बच्चे का दूसरे दिन शव बरामद
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में अपनी बहन के साथ जिद कर उसके स्कूल गए चार साल के बच्चे का शव बरामद हुआ

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में अपनी बहन के साथ जिद कर उसके स्कूल गए चार साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है।
बच्चे के शव का निचला हिस्सा झुलसा हुआ है, जिसके चलते पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। फॉरेंसिक मामलों के विशेषज्ञ मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं।
ऊमरी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तान सिंह का पुरा निवासी आलोक सिंह राजावत की बेटी मुस्कान सात जुलाई को घर के पास प्राइमरी स्कूल में पढने के लिए जाने लगी। इस दौरान उसके छोटे भाई जयवर्धन सिंह (4) ने भी उसके साथ जाने की जिद की। स्कूल पहुंचने पर बहन अंदर चली गई अौर भाई बाहर ही खेलता रहा। कुछ देर बाद वह वहां से लापता हो गया। दोपहर में मुस्कान के घर पहुंचने के बाद परिजन को जयवर्धन के लापता होने के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसकी तलाश शुरु की गई। कल पिता ने ऊमरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।
ऊमरी पुलिस को कल दोपहर गांव के ही महेश सिंह राजावत के मवेशी बांधने के बाड़े में जयवर्धन का शव मिला। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारण पता चल सकेंगे। पुलिस के अनुसार मासूम के शव का निचला हिस्सा झुलसा हुआ है, जो कई तरह की शंकाओं को जन्म दे रहा है।


