मध्यप्रदेश :लापता युवक का शव कुएं से बरामद
मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के बराना गांव से लापता युवक का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के बराना गांव से लापता युवक का शव गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बराना निवासी अक्षय दांगी (22) गत 12 जनवरी की रात्रि से गायब था। अक्षय घर से खाना-पीना कर अपने खेत के लिए निकला था। अक्षय खेत पर फसल में पानी देने के लिए गया था। रात्रि को घर से निकला अक्षय जब अगले दिन घर नही पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। हर संभव जगह पर उसकी तलाश करने के बाद भी जब अक्षय का पता नही चला, तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना के सात दिन बाद अक्षय का शव कल रात कुए से बरामद किया गया। पुलिस ने जब शव बाहर निकलवाया तो उसके मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी। इससे मामला संदिग्ध जान पड़ रहा है। वहीं कुएं में पानी से निकाले गए शव को देखकर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक-दो दिन पहले ही कुएं में डाला गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएंगे। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है। वहीं परिजन ने इस मामले में हत्या की आशंका जतायी है।


