मध्यप्रदेश: कामायनी एक्सप्रेस के बाथरुम में मिला महिला का शव
मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह कामायनी एक्सप्रेस के बाथरुम में एक अधेड़ महिला का शव बरामद होने के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक कटनी स्टेशन पर खड़ी रही
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह कामायनी एक्सप्रेस के बाथरुम में एक अधेड़ महिला का शव बरामद होने के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक कटनी स्टेशन पर खड़ी रही। शासकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल के रास्ते वाराणसी जा रही ट्रेन नंबर 11071 कामायनी एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 3 के बाथरूम में एक महिला के बाहर नहीं निकलने के बारे में सूचना मिली।
ट्रेन जब कटनी स्टेशन पर आई तो पुलिस ने कोच में घुसकर बाथरुम से महिला का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष है, फ़िलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। यात्रियों के अनुसार महिला बाथरूम में घुसी और बहुत देर तक बाहर नहीं आई। कई बार दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी वह बाहर नहीं निकली और न ही कोई प्रतिक्रिया दी।
यात्रियों को कुछ आशंका हुई और कटनी पुलिस को सूचना दी गई। ट्रेन सुबह करीब सवा 10 बजे कटनी आई, जिसके बाद 12 बजे तक यहीं खड़ी रही।


