मध्यप्रदेश : प्रताड़ना से तंग महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम आंतरी निवासी बासुदेव शाक्य की बेटी वंदना शाक्य ने कल अपने मायके में खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजन जब उसे इलाज के लिये समीप के अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका का विवाह चार माह पूर्व सबलगढ़ निवासी सूरज शाक्य से हुआ था। सूरज गवलियर में एक पैथालॉजी पर टेक्नीशियन की नौकरी करता था।
शादी के दो महीने बाद ही मृतका का पति उस पर किसी अन्य युवक से प्रेमालाप का आरोप लगाने लगा था। पुलिस का कहना है कि मृतका अधिकांश समय मोबाइल चलाती रहती थी। पत्नी की छवि धूमिल करने के लिए उसके पति सूरज ने वंदना की बातचीत और उसके फ़ोटो यू-ट्यूब पर वायरल कर दिये। इससे मृतका तनाव में आ गई। कल उसने अपने मायके में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया।
पुलिस आत्मदाह के कारणों की जांच कर रही है।


