मध्यप्रदेश : बाइस लाख लेने के बाद भी बारात लेकर नहीं पहुंचे सब इंस्पेक्टर मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर पर मुरैना जिले में दहेज प्रताड़ना संबंधित मामला दर्ज

मुरैना। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर पर मुरैना जिले में दहेज प्रताड़ना संबंधित मामला दर्ज हुआ है।
सब इंस्पेक्टर भास्कर शर्मा पर आरोप है कि उसके परिजन ने लड़की वालों से पहले 22 लाख रुपए दहेज के नाम पर लिए।
इसके बाद उन्होंने लग्जरी गाड़ी की मांग की, लेकिन वधू पक्ष की ओर से वाहन बाद में दिए जाने के अनुरोध पर वर पक्ष के लोग ऐन शादी वाले दिन बारात लेकर नहीं पहुंचे। ऐसे में वधू पक्ष के लोगों ने पुलिस का आसरा लिया।
स्टेशन रोड पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी प्रियंका की शादी देवीसिंह का पुरा निवासी भास्कर शर्मा के साथ तय की थी।
भास्कर शर्मा के परिजन ने 22 लाख रुपये नगद लेकर शादी पक्की की।
लड़की के परिजन द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि दो जून को फलदान में 22 लाख रुपये लेने के बाद सब इंस्पेक्टर भास्कर ने प्रियंका के भाई अवदेश तिवारी से दहेज में एक लग्जरी क्रेटा कार की मांग की।
लड़की के परिजन ने शादी के एक साल बाद कार देने का वायदा किया, लेकिन शादी से पहले कार नहीं मिलने से नाराज सब इंस्पेक्टर भास्कर शर्मा 10 जून को शादी के दिन बारात लेकर नहीं आया।
आरोप है कि अगले दिन लड़की के पिता और भाई ने नगर पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक को कई बार आवेदन दिए, परन्तु स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखने से साफ इंकार कर दिया।
परिजन ने मामले की जानकारी चंबल पुलिस जोन के पुलिस महानिरीक्षक और उप पुलिस महानिरीक्षक को दी। इसके बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने घटना के तेईस दिन बाद कल दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।


