मध्यप्रदेश : स्कूल की क्लास में चलता पंखा गिरने छात्र घायल
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल में क्लास का चलता पंखा गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी स्कूल में क्लास का चलता पंखा गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबित शहर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में कल जब चौथी क्लास में कुछ बच्चे लंच कर रहे थे।
उसी दौरान ऊपर से तेज चल रहा पंखा बोल्ट टूट कर नीचे गिर गया। पंखा नीतेश अग्रवाल (10) के ऊपर गिर गया, जिससे उसके चेहरे और सिर तथा आँख पर गंभीर चोट आयी।
बताया गया की लंच की वजह से बच्चे बाहर थे, अन्यथा ज्यादा बच्चे घायल हो सकते थे।
बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए इसकी जांच के आदेश दिए है।
विभागीय अधिकारी ने कहा की स्कूल संचालक की एक ओर लापरवाही इसमे दिखी है कि चोट लगने के बाद बालक को घायल अवस्था मे 20 मिनट स्कूल में रखे रहे। बच्चे के माता-पिता आये, तब चोटिल बालक को लेकर अस्पताल गये।


