मध्य प्रदेश :शिवराज ने टेंट में गुजारी रात
मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों की समस्याएं निपटाने के लिए शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल के दशहरा मैदान में टेंट से बने अस्थाई कक्ष में रात गुजारी..

भोपाल। मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों की समस्याएं निपटाने के लिए शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेल के दशहरा मैदान में टेंट से बने अस्थाई कक्ष में रात गुजारी। राज्य में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा से व्यथित होकर चौहान शांति बहाली के लिए शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं। वे सरकार भी यहीं से चला रहे है, शनिवार को एक तरफ जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की, वहीं अफसरों के साथ बैठकें भी की।
दशहरा मैदान में मंच के पीछे ही एक अस्थाई सभाकक्ष बनाया गया है। उन्होंने बीती रात उसी टेंट से बने कमरे में गुजारी।
उन्होंने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि रात में कई बार नींद खुली तो किसानों के बारे में ही सोचता रहा।
शिवराज से पूछा गया कि क्या उन्हें बिना एयर कंडीशनर के नींद आई? इस पर उन्होंने कहा, "मैं फाइव स्टार होटल में रहने का आदी नहीं हूं। लोगों ने यहां एसी लगाने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया।"


